25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात नये प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे जल्द

संवाददाता,भागलपुर. छात्रों के लिए खुशखबरी है. जिन प्रखंडों के पंचायतों में प्राथमिक स्तर पर विद्यालय नहीं है. ऐसे पंचायतों में जल्द प्राथमिक विद्यालय सरकार की ओर से खोला जायेगा. इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. जिले के नारायणपुर, सबौर, खरीक व पीरपैंती प्रखंड के अंतर्गत सात […]

संवाददाता,भागलपुर. छात्रों के लिए खुशखबरी है. जिन प्रखंडों के पंचायतों में प्राथमिक स्तर पर विद्यालय नहीं है. ऐसे पंचायतों में जल्द प्राथमिक विद्यालय सरकार की ओर से खोला जायेगा. इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. जिले के नारायणपुर, सबौर, खरीक व पीरपैंती प्रखंड के अंतर्गत सात प्राथमिक विद्यालयों की सूची तैयार कर ली गयी है. डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि नये विद्यालयों के आरंभ करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सात विद्यालयों का प्रस्ताव भेज दिया गया है. प्रस्ताव मंजूर होने पर मुख्यालय भेजा जायेगा. अंतिम मुहर लगने के बाद विद्यालय का कार्य शुरू होगा. विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि नये सत्र अप्रैल से नये प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों का नामांकन शुरू किया जा सके. यहां बनेंगे नये प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर – प्राथमिक विद्यालय कसमाबाद, प्राथमिक विद्यालय कोहर भट्टीसबौर – प्राथमिक विद्यालय लैलख, निषाद टोलाखरीक – प्राथमिक विद्यालय राघोपुर, प्राथमिक विद्यालय तेलगी रामगढ़, प्राथमिक विद्यालय धरोरी.पीरपैंती – प्राथमिक विद्यालय खुशासलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें