22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर को रोका, किया प्रदर्शन

भागलपुर : शहर की सफाई निजी एजेंसी को सौंपने को लेकर निगम के अस्थायी सफाइकर्मियों ने शुक्रवार को हड़ताल कर दी. सफाइकर्मियों ने गोदाम से निकलने वाले ट्रैक्टर को रोका और निगम के अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की. सफाई कर्मी वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे. बाद में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों […]

भागलपुर : शहर की सफाई निजी एजेंसी को सौंपने को लेकर निगम के अस्थायी सफाइकर्मियों ने शुक्रवार को हड़ताल कर दी. सफाइकर्मियों ने गोदाम से निकलने वाले ट्रैक्टर को रोका और निगम के अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की. सफाई कर्मी वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे. बाद में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के समझाने-बुझाने पर सफाई कर्मी काम पर लौटे.
इस दौरान दोपहर तक शहर की सफाई का काम प्रभावित रहा. स्वच्छता निरीक्षक महेश साह ने बताया कि अस्थायी सफाइकर्मियों ने निजी एजेंसी के खिलाफ हड़ताल की थी, लेकिन समझाने-बुझाने पर काम पर लौट आये हैं. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी 15 हजार रुपये प्रति माह की मांग कर रहे हैं. फिलहाल इन सफाई कर्मियों को 186 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी मिल रही है.
अस्थायी सफाई कर्मियों को होगा मासिक भुगतान 20 लाख . अस्थायी सफाई कर्मी भले ही प्राइवेट एजेंसी के लिए काम करेंगे, लेकिन उन्हें दैनिक वेतन का भुगतान नगर निगम से ही मिलेगा. निजी एजेंसी केवल माध्यम रहेगी. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि लगभग 420 अस्थायी सफाइकर्मी एजेंसी के लिए काम करेंगे. इसमें वार्ड एक से 18 तक की एजेंसी पंच फाउंडेशन के लिए 210 एवं वार्ड 18 से 36 तक के लिए एजेंसी शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वागीण विकास केंद्र, पटना के लिए 210 सफाई कर्मी शामिल हैं. इनका मासिक वेतन का भुगतान लगभग 20 लाख रुपये होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें