भागलपुर: नगर निगम ने 36 वार्डो की सफाई का काम दो प्राइवेट कंपनी के हवाले किया है. पहले दिन पहली जनवरी को ही संसाधन के अभाव में लगभग जगहों पर साफ-सफाई की व्यवस्था ध्वस्त रही. वार्ड एक से 18 तक में साफ-सफाई का काम पटना की कंपनी पंच फाउंडेशन को मिला है.
इस कंपनी ने जैसे-तैसे अपने कार्य क्षेत्र में सफाई का काम तो शुरू किया है, लेकिन शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वागीण विकास केंद्र, पटना को अपने कार्य क्षेत्र (वार्ड 19 से 36) में कहीं भी साफ-सफाई का काम कराते नहीं देखा गया. मुख्य बाजार में तो साफ-सफाई का काम बिल्कुल ही नहीं हुआ. उक्त दोनों कंपनियों का नगर निगम के साथ 31 दिसंबर को ही एकरारनामा हो गया है.
पंच फाउंडेशन के विकास सिंह ने बताया कि सफाई का काम शुरू किया गया है. नगर निगम के ही सफाई कर्मियों को सफाई कार्य के लिए लिया गया है. सफाई के लिए सौ से ज्यादा सफाई कर्मी ने काम किया है. कूड़ा उठाव के लिए पांच ट्रैक्टर को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर ली जायेगी.
वर्तमान स्थिति
वार्ड 19 से 36 मुख्य बाजार के क्षेत्र में आता है. यहां कूड़ा उठाव नहीं होने से ढेर लग गया है. गली-मोहल्ले में से गुजरना मुश्किल हो गया है. मारवाड़ी टोला लेन गली, लोहापट्टी आदि क्षेत्र की स्थिति दयनीय हो गयी है. दुकानदार व मोहल्ले वासियों को उम्मीद थी कि सफाई का काम निजी हाथों में जाने के बाद ही गली-मोहल्ला साफ-सुथरा दिखेगा, लेकिन इस उम्मीद पर पहले दिन ही पानी फिर गया.
सप्ताह भर में दुरुस्त होगी व्यवस्था
सफाई की व्यवस्था सप्ताह भर में दुरुस्त होगी. पहला दिन था, इसलिए थोड़ी-बहुत दिक्कत हुई है. प्राइवेट कंपनियों के साथ एकरारनामा हो गया है. मॉनीटरिंग कमेटी भी सफाई व्यवस्था पर नजर रखेगी.
अवनीश कुमार, नगर आयुक्त
कूड़ा डंपिंग के लिए नहीं मिली है जगह
प्राइवेट कंपनियों को कूड़ा डंपिंग के लिए जगह नहीं मिली है. नगर निगम जहां पहले से कूड़ा डंपिंग करता था, वहीं प्राइवेट कंपनी भी कूड़ा डंपिंग कर रही है. पंच फाउंडेशन के विकास सिंह ने बताया कि जब कूड़ा डंपिंग की जगह तय हो जायेगी, तो वहीं कूड़ा फेंकने का काम होगा. जब व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी, तो हर घर से कूड़ा उठाव होगा. उन्होंने बताया कि अलग से गोदाम की भी व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल नगर निगम के गोदाम को लिया गया है.