भागलपुर: मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति वितरण का मामला डीएम की संस्तुति नहीं होने से अटका पड़ा है. समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न अनुमंडल में लाभार्थियों की सूची तैयार की है, पूरे जिले में 1804 विद्यार्थियों को लाभ मिलना है. वितरण की यह योजना दिसंबर के अंत तक ही पूरी करनी थी, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है.
जिला समाज कल्याण कार्यालय के अनुसार जिले में सबसे अधिक अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या है. योजना में अति पिछड़ा वर्ग के 1250, अनुसूचित जाति के 461 तथा अनुसूचित जनजाति के 93 की संख्या है.
बोले अधिकारी
पिछले दिनों बिहार बोर्ड को जिले में प्रथम श्रेणी से पास करनेवाले विद्यार्थियों की सूची भेजी गयी थी, जिसमें ब्लाक वाइज योजना के लाभार्थियों की सूची को अलग किया गया. सूची तैयार करके अंतिम संस्तुति के लिए डीएम के पास फाइल भेजी गयी है. संस्तुति मिलते ही तमाम विद्यालयों में राशि का वितरण होगा. इस योजना में प्रत्येक लाभार्थी को 10 हजार रुपये की राशि दी जानी है.
अरुण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी