– उपकरण भेज कर मेडिकल कॉरपोरेशन समय पर नहीं करता है स्टॉल – पांच माह से अल्ट्रासाउंड व माइक्रोस्कोप स्टोर की बढ़ा रहा शोभावरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने मेडिकल कॉरपोरेशन को पत्र लिख कर उपकरणों को स्टॉल करने के लिए पत्र भेजा है.अस्पताल में पांच माह पूर्व पांच अल्ट्रासाउंड मशीन व एक माइक्रोस्कोप की खरीद कॉरपोरेशन से की गयी थी, लेकिन अब तक उसे स्टॉल नहीं किया गया है. नतीजतन सभी मशीनें स्टोर में शोभा की वस्तु बनी हुई है. कई बार प्रबंधन की ओर से कॉरपोरेशन को मौखिक कहा जा चुका है, लेकिन इस ओर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि हमने अग्रिम राशि जमा कर कॉरपोरेशन से उपकरणों की खरीद की है, लेकिन स्टॉल नहीं किया गया. इस वजह से मशीनों की सुविधा का लाभ यहां के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. सूत्रों के अनुसार इसके पूर्व भी अस्पतालों में उपकरणों की आपूर्ति करने वाली एजेंसी द्वारा स्टॉल करने में आनाकानी की जाती रही है. तीन वर्ष पूर्व अस्पताल में लिफ्ट लगाने वाली एजेंसी ने अस्पताल में लिफ्ट तो लगा दिया, लेकिन उसे चालू नहीं किया. दोबारा प्रबंधन ने लिफ्ट की खराबी को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के यहां पैसे जमा कराये तब लिफ्ट को ठीक कराया गया.
मेडिकल कॉरपोरेशन को जेएलएनएमसीएच अधीक्षक ने भेजा पत्र
– उपकरण भेज कर मेडिकल कॉरपोरेशन समय पर नहीं करता है स्टॉल – पांच माह से अल्ट्रासाउंड व माइक्रोस्कोप स्टोर की बढ़ा रहा शोभावरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने मेडिकल कॉरपोरेशन को पत्र लिख कर उपकरणों को स्टॉल करने के लिए पत्र भेजा है.अस्पताल में पांच माह पूर्व पांच अल्ट्रासाउंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement