फोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरआदमपुर चौक पर सोमवार की रात लगभग पौने 12 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. एक ट्रक के आगे का बनावट बिगड़ गया. आकाशवाणी चौक से आ रहे ट्रक (डब्ल्यूबी 37ए/7069) का दीपप्रभा टॉकीज की ओर से जा रहे ट्रक (बीआर11जे/3995 घिसा हुआ था नंबर) से टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ट्रक के कई पार्ट्स हवा में लहरा गये. चौक सुनसान होने से बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रक के अंदर सवार बाल-बाल बच गये. गश्त कर रही आदमपुर थाने की पुलिस दोनों ट्रक को रोक जांच-पड़ताल शुरू कर दी. बीच-बीच में दोनों ट्रक के चालक आपस में उलझ रहे थे.न हेलमेट, न जूता, ऊपर से ट्रिपल लोडिंगट्रकों की टक्कर के बाद चालकों से आदमपुर पुलिस पूछताछ ही कर रही थी, तभी चौक पर तेज रफ्तार से ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार गुजर रहा था. फिल्मी स्टाइल में बाइक से आ रहे युवकों को पुलिस ने रोका. वे रुके और रुकते ही पॉकेट से गाड़ी के कागजात निकाल कर पुलिस पदाधिकारी को देते हुए कहा कि बिना कागज के नहीं चलते हैं हमलोग. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि न हेलमेट, न जूता और ऊपर से ट्रिपल लोडिंग. कहते हो कि कागज लेकर चलते हैं. जिस तरह से बाइक चला कर आ रहे थे, कहीं उसी समय इन दोनों ट्रकों की टक्कर हुई होती तो क्या होता.
BREAKING NEWS
आदमपुर चौक पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर
फोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरआदमपुर चौक पर सोमवार की रात लगभग पौने 12 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. एक ट्रक के आगे का बनावट बिगड़ गया. आकाशवाणी चौक से आ रहे ट्रक (डब्ल्यूबी 37ए/7069) का दीपप्रभा टॉकीज की ओर से जा रहे ट्रक (बीआर11जे/3995 घिसा हुआ था नंबर) से टक्कर इतनी जोरदार हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement