फोटो- बिहार बोर्ड का लोगो-मैट्रिक के आवेदन की तिथि तय नहींसंवाददाता,भागलपुर. इंटर परीक्षा का आवेदन फॉर्म चार जनवरी से भरा जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है. मैट्रिक परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने की तिथि अब तक तय नहीं की गयी है. इंटर के परीक्षार्थी 12 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं. 13 से 16 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जा सकेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने बताया कि दो जनवरी से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में परीक्षा फॉर्म को भेजा जायेगा. समिति के विशेष दूत तीन जनवरी तक तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों में परीक्षा फॉर्म पहुंचायेंगे. चार जनवरी से स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भराना शुरू किया जायेगा. श्री तिवारी ने बताया कि मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी एक-दो दिन में तय कर दी जायेगी. नियमित और स्वतंत्र अभ्यर्थियों को 900 रुपये शुल्क के रूप में देना होगा. वर्ष 2013-14 के अभ्यर्थी को अनुमति शुल्क के तौर पर 300 सौ रुपये देना होगा. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थी को 1250 रुपये बिना विलंब शुल्क के देना होगा. विलंब शुल्क 100 रुपये अतिरिक्त लगेंगे.
इंटर का आवेदन चार जनवरी से, 12 के बाद लगेगा फाइन
फोटो- बिहार बोर्ड का लोगो-मैट्रिक के आवेदन की तिथि तय नहींसंवाददाता,भागलपुर. इंटर परीक्षा का आवेदन फॉर्म चार जनवरी से भरा जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है. मैट्रिक परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने की तिथि अब तक तय नहीं की गयी है. इंटर के परीक्षार्थी 12 जनवरी तक बिना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement