24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरिश्ते करते हैं रोजेदारों की हिफाजत

भागलपुर: रमजान का पाक महीना अपने साथ-साथ रहमत व बरकत और अल्लाह की बेशुमार नेमतों की बरसात करते हुए तमाम मुसलमानों पर जलवा गर है. रमजानुल मुबारक का दिन जिस तरह काबिले-ए-एहतमाम है, वहीं रमजानुल मुबारक की रात में भी बरकतें मौजूद है. रमजान का महीना मुसलिम समाज का पाक महीना माना जाता है. इस […]

भागलपुर: रमजान का पाक महीना अपने साथ-साथ रहमत व बरकत और अल्लाह की बेशुमार नेमतों की बरसात करते हुए तमाम मुसलमानों पर जलवा गर है. रमजानुल मुबारक का दिन जिस तरह काबिले-ए-एहतमाम है, वहीं रमजानुल मुबारक की रात में भी बरकतें मौजूद है.

रमजान का महीना मुसलिम समाज का पाक महीना माना जाता है. इस महीने में जितनी भी इबादत की जाये, वह कम है. बंदों की इबादत से खुश होकर अल्लाह उनकी खिदमत व हिफाजत के लिए फरिश्तों को उनके पास भेज देते हैं.

उक्त बातें मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कही. उन्होंने बताया कि पहला अशरा-ए-रहमत रुखसत होता जा रहा है. इस अशरे में अल्लाह की बारगाह में ये दुआ करना चाहिये कि अल्लाह मुङो बख्श दें, मुझ पर रहम व करम फरमा दे. बेशक तू तमाम रहम करने वालों में सबसे बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें