23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कृषकों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण

शाहकंुड. प्रखंड स्थित नर्सरी में कसबा खेरही पंचायत की 50 महिला कृषकों को राज्य बागवानी मिशन के तहत चलंत चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण राजीव कुमार व प्रक्षेत्र समन्वयक अनुज कुमार ने दिया. जिला उद्यान पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने महिलाओं के बीच किट का वितरण किया. […]

शाहकंुड. प्रखंड स्थित नर्सरी में कसबा खेरही पंचायत की 50 महिला कृषकों को राज्य बागवानी मिशन के तहत चलंत चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण राजीव कुमार व प्रक्षेत्र समन्वयक अनुज कुमार ने दिया. जिला उद्यान पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने महिलाओं के बीच किट का वितरण किया. इस दौरान जिला उद्यान पदाधिकारी ने परियोजनी बाग का भी निरीक्षण किया. वहीं बेलथू पंचायत के कपसौना गांव में भी 70 महिला कृषकों को भी मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर किसान सलाहकार अफरोज, अवधेश सिंह, कुमार अंकुश, विवेक कुमार, लतीउर रहमान सहित अन्य मौजूद थे. प्रदीप बने शाहकंुड वार्ड संघ के अध्यक्षशाहकंुड. शाहकंुड के जिला परिषद भवन में प्रखंड स्तरीय वार्ड संघ का गठन किया गया जिसमें प्रदीप कुमार कुशवाहा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सचिव शरीफ आलम, कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह चुने गये. डीएम से की सड़क के घटिया निर्माण की शिकायतशाहकंुड. सजौर के महादलित टोला में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पीसीसी सड़क का घटिया निर्माण कराये जाने की शिकायत ग्रामीण दयानंद सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर की है. सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांच की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें