भागलपुर: भागलपुर समेत छह जिले के आर्सेनिक प्रभावित टोलों में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त की जायेगी. इसको लेकर 395 आर्सेनिक प्रभावित टोलों में गहरे नलकूपों को लगाने की योजना है.
इसमें गंगा किनारे सुलतानगंज से लेकर मिरजाचौकी के बीच 143 टोले भी शामिल हैं. हर टोले में एक गहरा नलकूप लगेगा. इस पर 2.77 करोड़ लागत आयेगी. इसके लिए टेंडर हो चुका है और जनवरी से नलकूप लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
गहरे नलकूप के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को अपने हिस्से की 1.49 करोड़ राशि छह जिले के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के डिवीजन को आवंटित की है.