कहलगांव: कहलगांव के अंतीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर गांव में बुधवार की रात भूत भगाने के नाम पर एक महंत ने एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इस बाबत लड़की के पिता ने गुरुवार को अंतीचक थाना में एकचारी थाना क्षेत्र के खबासपुर निवासी महंत सरयुग सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लड़की को चिकित्सकीय जांच के लिए कहलगांव भेजा गया जहां सैंपल लेकर उसे पुलिस की गिनरानी में रखा गया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लड़की की तबीयत बिगड़ने पर रात करीब 11:30 बजे उसके पिता उसे अपने भूस्वामी स्वर्गीय बौकू मंडल के साढ़ू सरयुग सिंह, जो झाड़ फूंक का काम करता है, के पास ले गया. वह एक बासा पर रुका था. सरयुग लड़की को अकेले अपने साथ झाड़-फूंक करने के लिए बासा से करीब सौ मीटर उत्तर स्थित एक आम बगीचा में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. महंत ने उसे यह बात किसी से नहीं बताने की धमकी दी.
लेकिन, पीड़िता ने घर पहुंच कर अपने पिता को घटना के बारे में बताया. चूंकि रात ज्यादा हो गयी थी, इसलिए लड़की को लेकर उसका पिता गुरुवार को अंतीचक थाना पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज करायी.