Advertisement
कोसी व पूर्व बिहार में सात की मौत
जानलेवा हुई ठंड भागलपुर : चार दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बढ़ती ठंड से अब लोगों के जीवन की डोर भी टूटने लगी है. शुक्रवार को कोसी और पूर्व बिहार में ठंड से मरने वालों की संख्या सात हो गयी. मरनेवालों में नवगछिया के इस्माइलपुर में […]
जानलेवा हुई ठंड
भागलपुर : चार दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बढ़ती ठंड से अब लोगों के जीवन की डोर भी टूटने लगी है. शुक्रवार को कोसी और पूर्व बिहार में ठंड से मरने वालों की संख्या सात हो गयी.
मरनेवालों में नवगछिया के इस्माइलपुर में दो, मुंगेर में दो और सहरसा, बांका व खगड़िया में एक-एक लोग शामिल हैं. मुंगेर के सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत सीताकुंड डीह निवासी अशोक सिंह की 28 वर्षीया पत्नी गेना व जमालपुर प्रखंड के इटहरी गांव में बाल्मिकी सिंह के नाती 10 वर्षीय अंकुश कुमार ने ठंड से दम तोड़ दिया. सहरसा जिले के शहरी क्षेत्र में बंफर चौक निवासी अशोक रजक की 16 वर्षीया इकलौती पुत्री राधा की ठंड लगने से मौत हो गयी.
बांका में ढ़ाकामोड़-बांका मुख्य मार्ग के किनारे रैनिया गांव के पास यात्राी शेड में एक 30 वर्षीया विक्षिप्त महिला की जान ठंड ने ले ली, वहीं खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड में 45 वर्षीय बलहा निवासी गोपाल जायसवाल की मौत ठंड से हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement