– ललमटिया थाना के पीपरपांती गांव की घटनाजमीन विवाद में दिया गया वारदात को अंजाम- परिजनों ने गांव के ही कई लोगों पर लगाया आरोप- घायल का जेएलएनएमसीएच में चल रहा इलाजसंवाददाता, भागलपुरललमटिया थाना के पीपरपांती गांव में अपराधियों ने मंगल मंडल(25) के सिर पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों ने घर में घुस कर गोलीबारी भी की. घटना शुक्रवार देर रात 11 से साढ़े ग्यारह बजे के बीच की है. मामला मुख्य रूप से जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. परिजनों ने गांव के ही चिंटू मंडल, चितरंजन, राजेंद्र शर्मा, वरुण, अर्जुन सहित कई लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इलाके में दहशतघायल मंगल की बहन लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि सभी आरोपी देर रात घर पर आ धमके और हो-हंगामा करने लगे. उक्त लोगों ने गोली चलाते हुए हमला कर दिया. मंगल के सिर पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है. पास के ही पासी टोला में भी लोग इस घटना से चौकस हो गये. इस बाबत ललमटिया थाना के एसआइ राजेंद्र चौधरी ने बताया कि घायल पर धारदार हथियार से वार किया गया है. पुलिस गोली चलने की बात की भी पुष्टि कर रही है. घायल का इलाज देर रात तक जेएलएनएमसीएच, मायागंज के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा था.
घर में घुस कर की गोलीबारी युवक के सिर पर किया प्रहार, गंभीर
– ललमटिया थाना के पीपरपांती गांव की घटनाजमीन विवाद में दिया गया वारदात को अंजाम- परिजनों ने गांव के ही कई लोगों पर लगाया आरोप- घायल का जेएलएनएमसीएच में चल रहा इलाजसंवाददाता, भागलपुरललमटिया थाना के पीपरपांती गांव में अपराधियों ने मंगल मंडल(25) के सिर पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement