भागलपुर/मधुबनी: शहर के सूड़ी हाइस्कूल के पास आइडीबीआइ बैंक में सहायक के पद पर कार्यरत जयंती राज मंगलवार शाम से गायब हैं. बताया जाता है कि शाम में वह ऑफिस से निकलीं थी, लेकिन वह नहीं पहुंची.
बैंक से एक किमी दूर मुरली मनोहर मंदिर के पास गायब कर्मी का पर्स व उसमें बैंक की चाबी बरामद किया गया है. ऐसे में उनके अगवा होने की आशंका जतायी जा रही है. इस संबंध में बैंक प्रबंधक शिवेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को नगर थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. गायब बैंक कर्मी भागलपुर के नाथनगर की रहने वाली हैं.
बैंक अधिकारियों ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बैंक कर्मी जयंती राज मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे बैंक से अपने आदर्शनगर कॉलोनी स्थित आवास के लिए निकली थीं. करीब सात बजे वह शंकर चौक से अपने सहयोगी से खाने का टिफिन लेकर आवास के लिए रवाना हुई थी, लेकिन वह नहीं पहुंची. इसके बाद से उनका कोई अतापता नहीं है.
बताया जाता है कि उनके माता-पिता ने भी कई बार मोबाइल पर कॉल किया गया. पर कोई जबाब नहीं मिलने पर गायब कर्मी के अन्य सहयोगियों से पूछताछ की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सकी. इधर बैंक कर्मी के अगवा होने की आशंका जतायी जा रही है. जयंती राज का पर्स शहर के मुरली मनोहर मंदिर के समीप से सड़क किनारे फेंका हुआ बरामद किया गया. पर्स में बैंक की चाबी भी थी. लोगों को संदेह है कि उनका अपहरण कर लिया गया है.
छानबीन में जुटी पुलिस. मामले में पुलिस ने कुछ बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की है. सदर डीएसपी कामोद प्रसाद ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग का लगता है. पर पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है. इसको लेकर एक पुलिस की टीम पूर्णिया भेजी गयी है.
मिलती थी धमकी
गायब बैंक कर्मी का शादी की नीयत से अपहरण किये जाने की बात भी सामने आ रही है. शाखा प्रबंधक के अनुसार परिजनों ने बताया है कि जयंती राज की शादी जनवरी में होनी तय की गयी है. परिजनों ने उसकी मर्जी से शादी तय की थी, लेकिन पूर्णिया का एक युवक उस पर शादी के लिए दबाव दे रहा था. शादी नहीं करने पर अपहरण की भी धमकी दी जाती थी. युवक पूर्णिया के वारंगा में मां जगदंबा एसेसरीज की दुकान चलाता है.