13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान की खरीदारी के समय पक्की रसीद जरूर लें

– फोरम में मनाया गया विश्व उपभोक्ता दिवससंवाददाता, भागलपुरविश्व उपभोक्ता दिवस के मौके पर बुधवार को जिला उपभोक्ता फोरम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष अशोक कुमार पाठक ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि उपभोक्ता जब बाजार से सामान खरीदें तो पक्की रसीद जरूर लें. उन्होंने कहा कि वारंटी कार्ड […]

– फोरम में मनाया गया विश्व उपभोक्ता दिवससंवाददाता, भागलपुरविश्व उपभोक्ता दिवस के मौके पर बुधवार को जिला उपभोक्ता फोरम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष अशोक कुमार पाठक ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि उपभोक्ता जब बाजार से सामान खरीदें तो पक्की रसीद जरूर लें. उन्होंने कहा कि वारंटी कार्ड भी अवश्य लें, तभी उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया जा सकता है. श्री पाठक ने कहा कि फोरम पुराने मामलों का निबटारा प्र्राथमिकता के आधार पर पर कर रहा है. इस मौके पर फोरम की सदस्य पूनम कुमारी मंडल ने कहा कि प्राय: दुकानों में लिखा रहता है कि पुराना सामान वापस नहीं होगा. यह लिखना उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत गलत है. आम उपभोक्ता को जागरूक होना होगा. संगोष्ठी में अधिवक्ता राम कुमार मिश्रा ने कहा कि 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम बनाया गया, इसलिए इस तिथि को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है.संगोष्ठी में अधिवक्ता गौतम झा,नवीन रंजन सहाय, चित्त रंजन घोष,वरूण कुमार जायसवाल, कुमार रणवीर मिश्रा, फोरम के अभिजीत बनर्जी, नूतन कुमारी सिंह, माधवी सिन्हा,श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, रत्नेश कुमार आदि उपस्थित थे. यह जानकारी फोरम के अभिजीत बनर्जी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें