17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षक नहीं,वाइफाइ की देंगे सुविधा

भागलपुर: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर के एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं हैं और कैंपस में वाई फाई लगा कर झुनझुना बनाने की तैयारी की जा रही है. छात्रों को तब माथा पीट लेना पड़ता है, जब कंप्यूटर से जुड़े सवाल उन्हें उलझा देते हैं. दूसरी ओर वाईफाई की सुविधा देकर विभाग यह बताने की […]

भागलपुर: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर के एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं हैं और कैंपस में वाई फाई लगा कर झुनझुना बनाने की तैयारी की जा रही है. छात्रों को तब माथा पीट लेना पड़ता है, जब कंप्यूटर से जुड़े सवाल उन्हें उलझा देते हैं. दूसरी ओर वाईफाई की सुविधा देकर विभाग यह बताने की कोशिश में लगा है कि छात्रों के लिए वह गंभीर है.

इंजीनियरिंग के एक छात्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वाईफाई की सुविधा के साथ-साथ और भी कई सुविधाएं दे दी जाये. इसमें कतई बुराई नहीं है. लेकिन मूल विषय के शिक्षक भी तो मिले. अपने पाठ्यक्रम की मूल पढ़ाई से वह वंचित हो जाते हैं, लेकिन विभाग को इसके लिए गंभीर होना उचित नहीं लगता है.

एक शिक्षक संभालेंगे तीन विभाग

भौतिकी के शिक्षक कंप्यूटर के भी हेड

भौतिकी अभियंत्रण विभाग के शिक्षक प्रो आरके मिश्र कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. उनके सिर पर रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष की भी जिम्मेवारी है. उल्लेखनीय है कि भौतिकी अभियंत्रण विभाग के डॉ सुशील झा 31 जुलाई को रिटायर कर जायेंगे. इसके बाद प्रो मिश्र ही तीन-तीन विभाग संभालेंगे.

असैनिक अभियंत्रण विभाग

फिलहाल महज तीन नियमित शिक्षकों में प्रो एमके मंडल, डॉ केएन प्रसाद व प्रो विनय कुमार सिंह कार्यरत हैं. विद्युत अभियंत्रण विभाग में अध्यक्ष प्रो रंजना कुमारी, शिक्षक डॉ एमके झा, प्रो बीपी साहा, प्रो आरसी मिश्र, प्रो केएन राम, प्रो संजय कुमार कार्यरत हैं. यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के हेड प्रो सीपी सिंह, शिक्षक प्रो बीके चौधरी, प्रो आरएन सिंह, प्रो एमके शर्मा व प्रो डीपी कुंवर हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन विभाग में एकमात्र शिक्षक पुष्पलता कार्यरत हैं. गणित विभाग में डॉ एन चौधरी व डॉ आरके झा कार्यरत हैं. मानवता विभाग में शिक्षक प्रो शशांक शेखर कार्यरत हैं. ये सभी शिक्षक नियमित रूप से कार्यरत हैं.

प्रधान सचिव को हर माह भेजी जाती है रिपोर्ट

कॉलेज की ओर से शिक्षकों की स्थिति से बार-बार अवगत कराया जाता है. 28 नवंबर को भी कॉलेज ने शिक्षकों व कर्मचारियों की विभागवार स्थिति से अवगत कराया है. बावजूद इसके समस्या का निदान नहीं निकाल रहा है.

निविदा पर भी बहाली की नहीं मिली अनुमति

शिक्षकों की नियुक्ति की दिशा में विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग वर्षो से पहल नहीं कर रहा है. निविदा पर किये गये नियुक्त शिक्षकों की निविदा अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी विभाग शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करता.

आज तारामंडल जायेंगे छात्र

इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक आईसीटी इन टीचिंग एंड लर्निग के तहत बुधवार को तारामंडल पटना के लिए रवाना होंगे. प्राचार्य अचिंत्य ने बताया कि दस शिक्षक एक सप्ताह के लिए तारामंडल पटना जा रहे हैं.

छात्र व अधीक्षक प्रकरण पर जांच जारी

इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को धमकी व छात्रवास अधीक्षक से र्दुव्‍यवहार मामले की जांच जारी है. प्राचार्य डॉ अचिंत्य ने बताया कि इस मामले को लेकर कॉलेज का माहौल अभी शांत है. छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं. जांच रिपोर्ट शीघ्र सौंपने का निर्देश दिया गया है.

वीसी ने दिया आश्वासन

एक वर्ष पूर्व आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति डॉ एसएन गुहा ने 06 जुलाई 2012 को भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की थी कि शिक्षक के अभाव में छात्रों के बेहतर रिजल्ट की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा था कि इस गंभीर समस्या को वे राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे. लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें