भागलपुर : भागलपुर से बांका जाने व आने वाली भागलपुर– बांका पैसेंजर ट्रेन (53450) व बांका–भागलपुर पैसेंजर ट्रेन (53449) रविवार को नहीं चलेगी. उक्त जानकारी स्टेशन उप प्रबंधक डीसी झा ने दी.
श्री झा ने बताया कि रेल मंडल, मालदह के निर्देश पर ट्रेन को स्थगित किया गया है. उन्होंने बताया कि मंदार हिल रेल खंड पर भागलपुर व टेकानी के बीच पुल–पुलिया की मरम्मत कार्य होगा, इसलिए आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. भागलपुर–बांका पैसेंजर का प्रस्थान 5.35 व पहुंचने का समय नौ बजे है. बांका–भागलपुर पैसेंजर का प्रस्थान 10.30 बजे व पहुंचने का समय दोपहर 12.45 बजे है.