29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारहवीं शरीफ का चांद दिखा, चार जनवरी को निकलेगा जुलूस -ए- मोहम्मदिया

फोटो फाइल से लगा लेंगे, खानकाह -ए- शहबाजिया के सज्जादानशीन का – खानकाह -ए- शहबाजिया ने जिला वासियों को बारहवीं शरीफ की मुबारकवाद दी संवाददाता, भागलपुरइसलामिक कैलेंडर का महत्वपूर्ण महीना बारहवीं शरीफ का चांद मंगलवार को देखा गया. इस महीना को हजरत पैगंबर साहब के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है. खानकाह -ए- […]

फोटो फाइल से लगा लेंगे, खानकाह -ए- शहबाजिया के सज्जादानशीन का – खानकाह -ए- शहबाजिया ने जिला वासियों को बारहवीं शरीफ की मुबारकवाद दी संवाददाता, भागलपुरइसलामिक कैलेंडर का महत्वपूर्ण महीना बारहवीं शरीफ का चांद मंगलवार को देखा गया. इस महीना को हजरत पैगंबर साहब के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है. खानकाह -ए- शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब ने बारहवीं शरीफ का चांद होने की पुष्टि की है. सज्जादानशीन ने कहा कि हजरत पैगंबर साहब पुरी दुनिया में इनसानियत का पैगाम दिया. लोगों को अच्छे काम करने और बुराई से दूर रहने के संदेश दिये है. बारहवीं शरीफ के मौके पर लोग अपने -अपने घरों में हजरत पैगंबर साहब की याद में मिलादुन्नबी का आयोजन करें. उन्होंने जिला वासियों को बारहवीं शरीफ का मुबारकबाद दिया है. इधर, चांद निकलते ही मुसलिम मोहल्लों में जुलूस -ए- मोहम्मदिया की तैयारी शुरू कर दी गयी है. चार जनवरी को अलग -अलग मुसलिम मोहल्लों से जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकाला जायेगा, जो खानकाह-ए-शहबाजिया जायेगा. वहां फातिहाखानी पढ़ने के बाद वापस अपने मोहल्ले लौट आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें