23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति तथा पोशाक राशि का वितरण

चकाई. चकाई शैक्षणिक अंचल के मध्य विद्यालय सिमरिया विशनपुर में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण किया गया़ प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच पांच लाख नब्बे हजार एक सौ रुपये की राशि मंगलवार को बांटी गयी़ मौके पर पंचायत समिति सदस्य रंजीत राय, शिक्षक अंजन राय, गंगाधर […]

चकाई. चकाई शैक्षणिक अंचल के मध्य विद्यालय सिमरिया विशनपुर में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण किया गया़ प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच पांच लाख नब्बे हजार एक सौ रुपये की राशि मंगलवार को बांटी गयी़ मौके पर पंचायत समिति सदस्य रंजीत राय, शिक्षक अंजन राय, गंगाधर पांडेय आदि मौजूद थे़30 दिसंबर को सरौन बैंक का घेराव करेंगे किसानचकाई. प्रखंड के दुलमपुर पंचायत के प्रतापपुर गांव में मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा की एक बैठक माले नेता कामरेड मनोज पांडेय की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में तय किया गया कि आगामी 30 दिसंबर को किसान विरोधी रवैया के कारण प्रखंड के अखिल भारतीय किसान सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा बैंक का घेराव व तालाबंदी की जायेगी, जो 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी़ माले कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रखंड के 50 से अधिक किसानों का केसीसी ऋण हेतु एलपीसी महीनों से बैंक में पड़ा हुआ है. वहां के शाखा प्रबंधक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. परेशान किसान अंतत: ऐसा निर्णय लेने को बाध्य हो रहे हैं. बैठक मे फूलदेव यादव, केदार यादव, भोला यादव, शिबू सोरेन, सोमर दास, सुकदेव दास, मनोज सोरेन, अरुण पंडित सहित दर्जनों लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें