भागलपुर: खलीफाबाग स्थित सारो साहून राजकीय मध्य विद्यालय की दीवार गिरने से कक्षा तीन व चार के सात छात्र -छात्राएं जख्मी हो गये थे. यह घटना हुए 11 दिन बीत चुके हैं.
कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच किया जा रहा है. जिला शिक्षा विभाग दोबारा एक टीम बना कर घटना की फिर से जांच कर रहा है. घटना को लेकर डीइओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा था.
प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी व डीइओ को चार दिन पूर्व ही स्पष्टीकरण का जवाब दे दिया है. डीइओ प्रकाश रंजन कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. दोबारा जांच के लिए एक टीम बनायी गयी है. यह 30 दिनों के अंदर घटना से जुड़ी तमाम चीजों का जांच कर रिपोर्ट देगी. विद्यालय का दीवार गिरने से किमी रानी, स्वीटी कुमारी, सपना कुमारी, आशीष कुमार,आलोक कुमार, पम्मी कुमारी व महक कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जांच के बाद यह बात सामने आयी थी कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ही छत के ऊपर दीवार (रेलिंग) का निर्माण कराया था. दीवार काफी कमजोर था.