भागलपुर: रविवार को ठेला चालक और रेल पुलिस के हंगामा और आरपीएफ कांस्टेबल बीडी राय को ठेला चालक संजय कुमार सिंह के बेटे व उनके लोगों द्वारा प्लेटफॉर्म पर मारपीट के बाद सोमवार को स्टेशन के पोर्टिको व उसके बाहर एक भी ठेला,रिक्शा व मोटरसाइकिल नहीं लगा हुआ दिखायी दिया.
एक -दो दुकान को छोड़ कर बाकी कोई अवैध दुकान नहीं थी. रविवार की घटना के बाद आरपीएफ व जीआरपी के जवान सोमवार को काफी गुस्से में थे.
पहली बार जवान को प्लेटफॉर्म पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की घटना हुई थी. इस मामले को लेकर प्लेटफॉर्म पर भी रेल पुलिस के जवान चौकस दिखे. हर दिन सुबह से लेकर रात तक पोर्टिको के बाहर मोटरसाइकिल से लेकर रिक्शा चालकों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन सोमवार को पूरा नजारा ही बदला था.