– आरडीडीइ व डीपीओ ने सुलतानगंज व चंपानगर में किया औचक निरीक्षण – विद्यालय का लैब व पुस्तकालय की हालत दयनीय संवाददाता भागलपुर : आरडीडीइ धुरेंद्र शर्मा व डीपीओ फूलबाबू चौधरी ने सोमवार को चंपानगर व सुल्तानगंज के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों से बिना सूचना दिये कई शिक्षक गायब मिले. गायब शिक्षकों से आरडीडीइ ने शो कॉज पूछा है. डीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि सुलतानगंज अंतर्गत हाइस्कूल खेरैहिया में निरीक्षण के दौरान कक्षा में छात्र नहीं मिले. स्कूल का लैब व पुस्तकालय की हालत दयनीय थी. दोनों जगहों पर रजिस्टर नहीं मिले. बिना विद्यालय को सूचित किये पांच शिक्षक अनुपस्थित थे. विद्यालय से जुड़े प्लस टू स्कूल की भी हालत खराब है. यहां भी शिक्षक व छात्र गायब मिले. राजकीयकृत मध्य विद्यालय में भी तीन शिक्षक बिना सूचना गायब मिले. विद्यालय से जुड़ा रजिस्टर भी नहीं मिला. पोशाक आदि राशि का वितरण भी नहीं किया गया था. कन्या मध्य विद्यालय कल्याणपुर में पठन -पाठ्न की स्थिति कुछ ठीक थी. लेकिन छात्रों की संख्या काफी कम थी. चंपानगर स्थित एमटीएम घोष मध्य विद्यालय की स्थिति काफी खराब है. बच्चों को विद्यालय के बरामदे पर पढ़ाया जा रहा था. यहां मध्याह्न भोजन भी बच्चों को नहीं दिया जा रहा है. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आरडीडीइ ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
BREAKING NEWS
विद्यालयों का औचक निरीक्षण, कई शिक्षक अनुपस्थित
– आरडीडीइ व डीपीओ ने सुलतानगंज व चंपानगर में किया औचक निरीक्षण – विद्यालय का लैब व पुस्तकालय की हालत दयनीय संवाददाता भागलपुर : आरडीडीइ धुरेंद्र शर्मा व डीपीओ फूलबाबू चौधरी ने सोमवार को चंपानगर व सुल्तानगंज के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों से बिना सूचना दिये कई शिक्षक गायब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement