रजौन . थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रविवार की देर शाम दो पक्षों के जमीन को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें कई लोग जख्मी हो गया. पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार चैनपुर गांव के जयकांत पांडेय की जमीन को गांव के ही छबिल यादव द्वारा जोत लिये जाने के कारण स्थिति बिस्फोटक हो गयी. छबिल यादव का कहना था कि उक्त जमीन जयकांत ने जरमियाना किया था, लेकिन जयकांत पांडेय का कहना है कि एक तो उनकी जमीन को जबरदस्ती जोत लिया और विरोध करने पर उल्टे दबंगई और मारपीट पर उतर आये. इधर छबिल यादव द्वारा जमीन जोते जाने की खबर के पश्चात जयकांत के बेटे रवि पांडेय अपने दोस्त व फुल्लीडुमर निवासी विरेंद्र यादव के साथ चैनपुर पहुंचे. इस दौरान रोडेवाजी भी हुई, जिसमें जयकांत पांडेय के छोटे पुत्र के अलावे दो तीन लोग जख्मी भी हुए हैं. वहीं इसी क्रम में रवि के दोस्त बिरेंद्र को दूसरे पक्ष के लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट भी की. थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव सअनि जयाराम मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच की.
जमीन विवाद में मारपीट
रजौन . थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रविवार की देर शाम दो पक्षों के जमीन को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें कई लोग जख्मी हो गया. पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार चैनपुर गांव के जयकांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement