फोटो आशुतोष : संवाददाता, भागलपुर. बिहार में युवाओं की उपेक्षा की जाती है. यहां के युवाओं का उपयोग सिर्फ वोट बैंक के रूप में होता है. युवाओं में इतनी ऊर्जा है कि वह बिहार में विकास की नयी इबारत लिख सकते है. उक्त बातें जमुई के सांसद यह लोजपा केंद्रीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही. वह रविवार को कहलगांव में आयोजित कार्यक्रम में जाने के दौरान तिलकामांझी स्थित पार्टी कार्यालय के समीप पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि यहां के युवा रोजगार व पढ़ाई के लिए दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं. वर्तमान सरकार विकास के नाम पर लोगों को ठग रही है, लेकिन एनडीए सरकार का खास ध्यान युवाओं पर है. केंद्र सरकार युवाओं पर आधारित कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन कहलगांव में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर संगठन से नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा. आगामी चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी. यहां के युवाओं का विकास हो, इसके लिए एनडीए की सरकार अलग से युवा सेल का गठन करेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जिसका नतीजा है कि आज देश के हर राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है. लोजपा के जिलाध्यक्ष सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी सांसद को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.
बिहार में युवाओं की उपेक्षा : चिराग
फोटो आशुतोष : संवाददाता, भागलपुर. बिहार में युवाओं की उपेक्षा की जाती है. यहां के युवाओं का उपयोग सिर्फ वोट बैंक के रूप में होता है. युवाओं में इतनी ऊर्जा है कि वह बिहार में विकास की नयी इबारत लिख सकते है. उक्त बातें जमुई के सांसद यह लोजपा केंद्रीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement