पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, हाड़ कंपा रही ठंडदिन में धूप खिलने से मिलती है राहत, शाम होते ही रजाई-कंबल में दुबक जाते हैं लोग प्रतिनिधि, सबौर पिछले कुछ दिन से चल रही पछुआ हवा के कारण वातावरण में कनकनी बढ़ गयी है. शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान का पारा गिर कर 7.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. जबकि एक दिन पहले ही गुरुवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस था. मौसम के मिजाज में अचानक आये बदलाव ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड का अहसास करा दिया. वातावरण में मौजूद कनकनी और पछुआ ठंड हवा चलने कारण हर जगह लोग ठिठुरते दिखे. हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आयी, जिससे लोगों को गरमी का अहसास हुआ. बाजारों, दफ्तरों, स्कूल व कॉलेजों काफी चहल पहल दिखी. मौसम विभाग की मानें तो अभी तीन चार दिन तक ठंड इसी तरह बरकरार रहेगी. दो से तीन किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी, जिससे कनकनी भी बनी रहेगी. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.7 और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस तथा आर्द्रता 92 प्रतिशत रिकार्ड किया गया. इस दौरान सुबह 3.1 और शाम को 2.1 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही थी. उन्होंने बताया कि शनिवार को भी दिन में धूप निकलेगी और रात में ठंड बरकरार रहेगी. 20 से 24 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
सर्द शुक्रवार : 7.6 डिग्री पहुंचा पारा, जनजीवन अस्त व्यस्त
पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, हाड़ कंपा रही ठंडदिन में धूप खिलने से मिलती है राहत, शाम होते ही रजाई-कंबल में दुबक जाते हैं लोग प्रतिनिधि, सबौर पिछले कुछ दिन से चल रही पछुआ हवा के कारण वातावरण में कनकनी बढ़ गयी है. शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान का पारा गिर कर 7.6 डिग्री सेल्सियस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement