कहलगांव. बुधवार को कहलगांव थाना क्षेत्र के लगमा गांव के गुरुदेव मंडल ने एसबीआई एनटीपीसी शाखा बैंक से रुपया निकाल एक लाख घर जाने के दौरान लगमा हाट ठाकुरबाड़ी के पास सदानंद यादव दुकानदार से मोटरसाइकिल से उतर बात कर रहा था कि उसके डिक्की को खोल पैसा लेकर मोटरसाइकिल से दो चोर भाग खड़ा हुआ. गुरुदेव यादव एवं ग्रामीणों के द्वारा चार-पांच मोटरसाइकिल से पीछा कर 5 नंबर गुमटी रेलवे फाटक के पास लोगों ने पकड़ लिया. घटना शाम 7.30 बजे घटित हुआ. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़ा गया चोर कटिहार जिला के कोड़ा, जुरावगंज के मनोहर यादव का पुत्र प्रिंस कुमार एवं स्वर्गीय मदन यादव का पुत्र वरुण यादव है. मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया. पुलिस द्वारा बताया गया कि इन दोनों के द्वारा चोरी की दर्जनों से ऊपर घटना को स्वीकार किया है. इसके द्वारा चोरी में प्रयुक्त किये गये मोटरसाइकिल भी चोरी की है जो जोगबनी स्टेशन चौक से चोरी की गयी है. इसके द्वारा मुजफ्फरपुर में बैंक से पैसा उठाने को भी स्वीकार किया. इन लोगों का नेटवर्क लंबा है. गिरोह में सैकड़ों लोग संलिप्त है. इसके पास से चार डिक्की की चाभी एवं टेकुवा बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ कर रही है. गुरुदेव मंडल ने बताया कि बैंक से दो लाख रुपया की निकासी किया था. एक लाख रुपया किसी दूसरे आदमी को देना था दे दिया था. डिक्की में एक लाख रुपया था इसके द्वारा पीछा किया जा रहा था. साथ में तीन लोग थे तीसरा व्यक्ति रुपया लेकर भागने में सफल रहा.
बाइक की डिक्की से पैसे निकाल कर भाग रहे दो चोर पकड़ाये
कहलगांव. बुधवार को कहलगांव थाना क्षेत्र के लगमा गांव के गुरुदेव मंडल ने एसबीआई एनटीपीसी शाखा बैंक से रुपया निकाल एक लाख घर जाने के दौरान लगमा हाट ठाकुरबाड़ी के पास सदानंद यादव दुकानदार से मोटरसाइकिल से उतर बात कर रहा था कि उसके डिक्की को खोल पैसा लेकर मोटरसाइकिल से दो चोर भाग खड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement