-शहर के दोनों टॉकिज में रिलीज हो रही फिल्मसंवाददाता, भागलपुर. अब से महज कुछ ही घंटे में महीनों से चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो जायेगा. थ्री इडियट्स की सफल नायक-निर्देशक जोड़ी आमिर खान व राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म पीके शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म पीके शहर के दोनों सिनेमाघरों समेत देश भर के चार हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. फिल्म का जितना इंतजार युवाओं के बीच था, बड़े-बुजुर्ग भी बहुत ही बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे. घोषित तौर पर पीके के पहले दर्शक महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के बाद अब सार्वजनिक व सामूहिक रूप में दर्शक फिल्म का मजा ले पायेंगे. फिल्म में कई रूप में आमिर अब तक के सबसे अलग अवतार में दर्शकों को गुदगुदायेंगे. वह इसमें पान खाते, चोरी करते व भोजपुरी बोलते नजर आयेंगे. उनके साथ अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन इरानी, सौरभ शुक्ला और स्पेशल रोल में संजय दत्त भी दर्शकों को इंटरटेन करेंगे. पहली पोस्टर रिलीज करने के बाद से आमिर लगातार दर्शकों के बीच पहुंच कर फिल्म का प्रोमोशन करने में पीछे नहीं रहे. ट्रांजिस्टर के साथ वाली पोस्टर से शुरू हुआ बवाल खत्म नहीं हुआ है. संयोग है कि इस बवाल पर मुंबई की एक अदालत में फैसले के लिए रिलीज वाली तारीख ही मुकर्रर की गयी है. धूम-3 में धमाल मचाने के बाद आमिर की इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे. फिल्म के नाम व मोशन पोस्टर से लेकर फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों के बीच कन्फयूजन रहा, जिसने फिल्म के प्रति उनका रोमांच और बढ़ा दिया है. सूत्रों के अनुसार फिल्म में विस्थापन का दर्द भी दिखेगा. बस थोड़ा सब्र कर इसी रोमांच का मजा लीजिये.
बस कुछ ही घंटे में खुलेगा पीके का राज
-शहर के दोनों टॉकिज में रिलीज हो रही फिल्मसंवाददाता, भागलपुर. अब से महज कुछ ही घंटे में महीनों से चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो जायेगा. थ्री इडियट्स की सफल नायक-निर्देशक जोड़ी आमिर खान व राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म पीके शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म पीके शहर के दोनों सिनेमाघरों समेत देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement