फोटो-चोरी 15- स्कूल का टूटा ताला दिखाते प्रधानाध्यापकसत्तर कटैया . सदर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में चोरों ने बुधवार की रात तीन कमरे का ताला तोड़कर एमडीएम का चावल सहित अन्य सामान चुरा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक वलीउल्लाह ने बताया कि छह क्विंटल चावल वर्ग एक से पांच तक का छात्रोपस्थिति पंजी, दरी, सफेदा, जग, ग्लास सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई है. चोर गेट की कुंजी को काटकर तीन कमरे में घुसे. जिसमें एक कमरे से चावल, दरी, सफेदा, जग, ग्लास आदि तथा दूसरे कमरे से ट्रंक तोड़कर बच्चों की उपस्थिति पंजी चुरा लिया. प्रधानाध्यापक ने घटना की लिखित सूचना विभागीय पदाधिकारी व सदर थानाध्यक्ष को दे दी है. घटना की जानकारी मिलते ही सीआरसी कोऑर्डिनेटर, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मीना देवी, सचिव शोभा देवी, शिक्षक रामवल्लभ पंडित, ललिता कुमारी सहित अन्य ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट जारीसत्तर कटैया . पिछले माह रहुआ पांडेय टोला में हुई समगोत्री शादी मामले में लड़की के पिता किशोर कुमार पांडेय के घर ग्रामीणों द्वारा लूटपाट की घटना में दर्ज की गयी प्राथमिकी के अभियुक्तों पर वारंट जारी कर दिया गया है. इस घटना में शंभु पांडेय सहित दस व्यक्तियों को नामजद किया गया था. लेकिन अभी तक किसी भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
विद्यालय का ताला तोड़कर चावल उड़ाया
फोटो-चोरी 15- स्कूल का टूटा ताला दिखाते प्रधानाध्यापकसत्तर कटैया . सदर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में चोरों ने बुधवार की रात तीन कमरे का ताला तोड़कर एमडीएम का चावल सहित अन्य सामान चुरा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक वलीउल्लाह ने बताया कि छह क्विंटल चावल वर्ग एक से पांच तक का छात्रोपस्थिति पंजी, दरी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement