भागलपुर: सबौर स्थित बिहार कृषि विवि के प्रेक्षागृह में ग्रामीण युवा और पारंपरिक खेती : जरूरतें व चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला गुरुवार से शुरू होगी.
कार्यशाला के मुख्य अतिथि कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा होंगे. कार्यशाला के मुख्य वक्ताओं में भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के कृषि प्रबंधन केंद्र के अध्यक्ष प्रो सुखपाल सिंह, भुवनेश्वर से कृषि क्षेत्र में महिलाओं के अनुसंधान निदेशक डॉ नीलम ग्रेवाल, जल प्रबंधन निदेशालय के निदेशक डॉ आरसी श्रीवास्तव, राजेंद्र कृषि विवि, पूसा(समस्तीपुर) कुलपति डॉ आरके मित्तल, बिरसा कृषि विवि रांची के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरपी सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एके सिंह, विधान चंद्र कृषि विवि कल्याणी पश्चिम बंगाल के पूर्व कुलपति डा बी दासगुप्ता, हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन सहित रिसर्च फाउंडेशन चेन्नई के चार वैज्ञानिक हैं. मौके पर जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव भी उपस्थित रहेंगे.