24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आय से अधिक संपत्ति मामले में सीओ से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण

वरीय संवाददाता भागलपुर : जगदीशपुर सीओ (अंचल अधिकारी) नवीन भूषण पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आय से अधिक संपत्ति का लगाता है. अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) की जांच में यह रिपोर्ट आयी है. जानकारी के अनुसार भीखनपुर […]

वरीय संवाददाता भागलपुर : जगदीशपुर सीओ (अंचल अधिकारी) नवीन भूषण पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आय से अधिक संपत्ति का लगाता है. अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) की जांच में यह रिपोर्ट आयी है. जानकारी के अनुसार भीखनपुर भट्टा रोड निवासी परमानंद शर्मा ने आवेदन देकर जांच की मांग की थी. इसमें 11.8.2014 को परमानंद शर्मा व जगदीशपुर सीओ को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए 29.8 का समय दिया गया था. इस बीच दोनों ने अपनी ओर से जांच अधिकारी के समक्ष अपना-अपना पक्ष भी रखा. दिये गये आवेदन के अनुसार वर्ष 2011-12 नकद राशि पांच हजार, वर्ष 2012-13 में 25 हजार नकद एवं 2013-14 में नकद 50 हजार रुपये दिखाया गया है. इसके अलावा जेवर, जमीन समेत अन्य तरह की संपत्ति में भी काफी वृद्धि दिखायी गयी है. जांच अधिकारी ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि नवीन भूषण द्वारा दरसायी गयी परिसंपत्ति वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 में काफी अधिक का अंतर है. साथ ही यह भी लिखा गया है कि इस संदर्भ में बार-बार समय दिये जाने के बावजूद सीओ ने अपना प्रतिवेदन नहीं दिया. ऐसी स्थिति में प्रथम दृष्टया उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला प्रतीत होता है. इस पूरे मामले पर सीओ से स्पष्टीकरण किया जायेगा और आगे की कार्रवाई की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें