भागलपुर: अभी तक सामान्य लोग घर पर बैठे नेट द्वारा ट्रेन में आरक्षण कराते थे. लेकिन अब मूक-बधिर, दृष्टिहीन व शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति भी घर बैठे विभिन्न रूट में जानेवाली ट्रेनों में अपनी सीट आरक्षित करा करेंगे. रेल मंत्रलय ने यह सुविधा उपलब्ध करायी है.
सुविधा लागू होने के बाद अब इन मूक बधिर व शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को रेलवे के टिकट काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा. अभी तक इस तरह के नि:शक्त काउंटर पर अपना प्रमाणपत्र लेकर जाते थे तब जाकर टिकट कटता था.
जमा करने होंगे कागजात
नेट से ई -टिकटिंग की सुविधा पाने के लिए मूक-बधिर व नि:शक्त व्यक्तियों को इस तरह के प्रमाणपत्र के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटो, अपने फोटो पहचान-पत्र और जन्म प्रमाणपत्र से संबंधित कागजात की प्रति अपने निकट के डीआरएम ऑफिस की वाणिज्य शाखा करेंगे. कागजात जमा करने के बाद नि:शक्तता प्रमाणपत्र का नंबर, संबंधित लोगों के नाम व फोटो को कंप्यूटर में फीड किया जायेगा. फीड होने के बाद जैसे ही नि:शक्त व्यक्ति घर में बैठ कर नेट टिकट आरक्षित करायेंगे तो उनका नाम व प्रमाणपत्र का नंबर आयेगा और उनकी सीट आरक्षित हो जायेगी.