भागलपुर: सांसद आदर्श ग्राम पंचायत में जल्द ही विभिन्न क्रियाकलाप शुरू हो जायेंगे. योजना के तहत अगले एक माह में योजना के विषय में जागरूकता बढ़ाने, माहौल तैयार करने और सामाजिक एकजुटता बढ़ाने वाले कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसके तहत सभी संबंधित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि चयनित ग्राम पंचायत में पदयात्रा करेंगे. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसएम राजू ने इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेज कर 11 जनवरी 2015 तक इस तरह के सभी कार्यक्रम को पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से भेजे गये पत्र में योजना प्रारंभ के दूसरे और तीसरे माह में किये जाने वाले अपेक्षित क्रियाकलापों को सूची भेजी गयी है. सचिव ने सभी जिलाधिकारी सह योजना के नोडल पदाधिकारी को संबंधित विभागों के समन्वय से सभी क्रियाकलापों को योजनाबद्ध तरीके से समय पर पूरा करने के लिए कहा है. चयनित आदर्श ग्राम पंचायत के नामित प्रभारी पदाधिकारी (चार्ज ऑफिसर) इस पूरी प्रक्रिया में जिला पदाधिकारी का सहयोग करेंगे.
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने निर्धारित गतिविधियां समय पर संपादित कर निर्धारित प्रपत्र में 12 जनवरी तक भारत सरकार की वेबसाइट पर भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस प्रतिवेदन को विभागीय मेल पर भी प्रेषित करने को कहा है.