23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी ने असहायों के बीच बांटा कंबल

कहलगांव. एनटीपीसी के अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ ने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत शोभनाथपुर के अनुसूचित जाति टोले में निर्धनों व असहायों में 60 कंबल बांटे. संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर रजक तथा महासचिव गया राम ने अपने हाथों से इसे बांटा. मौके पर एबी टिर्की, योगेश्वर राम, ओपी बाखला, पीके रजक, रघुनाथ […]

कहलगांव. एनटीपीसी के अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ ने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत शोभनाथपुर के अनुसूचित जाति टोले में निर्धनों व असहायों में 60 कंबल बांटे. संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर रजक तथा महासचिव गया राम ने अपने हाथों से इसे बांटा. मौके पर एबी टिर्की, योगेश्वर राम, ओपी बाखला, पीके रजक, रघुनाथ राम, बजरंगी पासवान, लालमोहन मरांडी सहित ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद थे. एनटीपीसी ने लदमा में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविरकहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव की ओर से सीएसआर के तहत लदमा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा कर 325 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया. शिविर में डॉ धर्मेंद्र, डॉ अरविंद कुमार, डॉ संदीप गुप्ता, डॉ एसके मंडल आदि ने डेंटल, मधुमेह व सामान्य बीमारियों की जांच की. मौके पर मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक आर रघुनाथन, पारा मेडिकल स्टॉफ प्रफुल्ल, महेश मंडल, श्रवण कुमार तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. गंगा में अपशिष्ट पदार्थ रोकने का आग्रहकहलगांव. डॉल्फिन सेंचुरी के संरक्षण व विकास के लिए नदी का प्रदूषण मुक्त होना आवश्यक है. इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहलगांव गंगा में अपशिष्ट पदार्थ, कूड़ा-कचरा पालीथिन आदि के प्रवाह को रोकने के लिए ट्रैफर (जालीनुमा पाइप) लगाने की मांग की. इसके लगने से सारा कचरा ऊपर ही रह जायेगा और गंगा में सिर्फ पानी ही पहंुचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें