– स्टेशन चौक से लेकर लोहिया पुल के नीचे तक फिर सज गयी हैं दुकानें-पहले इक्का-दुक्का, फिर एक लाइन और अब मुख्य सड़क तक फुटपाथी दुकानदारों की फैली दुकानफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरस्टेशन चौक से लोहिया पुल के नीचे तक नगर निगम को अतिक्रमण हटाये अभी आठ दिन ही बीते कि स्थिति फिर पहलेवाली हो गयी है. सोमवार को फुटपाथी दुकानदारों ने फिर से फुटपाथ व सड़क पर कब्जा जमा लिया. अब मुख्य मार्ग तक उनकी दुकानें फैल चुकी हैं. यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. स्टेशन चौक से लोहिया पुल के बीच अतिक्रमण के हटाने के एक दिन बाद ही इक्का-दुक्का फुटपाथी दुकानें सजने लगी थीं. हालांकि एक-दो दिन पुलिस के दबाव में दुकानदारों ने अपनी दुकानें हटा ली थी, लेकिन पुलिस सख्ती कम होते ही दुकानदारों ने सड़क किनारे और फुटपाथ पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया. इस कारण अब फिर जाम की स्थिति बनने लगी है. उधर दूसरी ओर आसपास के होटल व मार्केटिंग कांप्लेक्स में पार्किंग स्थल नहीं होने से गाडि़यां बीच सड़क पर लगी रहती है. इससे लगातार जाम की स्थिति बनती है. इधर लोहिया पुल के नीचे जिस दीवार के बगल में फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकान सजाते हैं, वह दीवार दरकने लगी है. यह दरकती दीवार दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है. अतिक्रमण हटाने में आये थे हजारों का खर्चलोहिया पुल के नीचे अतिक्रमण हटाने में तीन जेसीबी लगाये गये थे, जो आठ से 10 घंटे तक काम कर अतिक्रमण को हटाया. अनुमान के अनुसार इस आठ घंटे में सभी जेसीबी का किराया 36 हजार रुपये एवं डीजल में 9600 रुपये आये थे. इसके अलावा अतिरिक्त मजदूर लगाये गये थे. इस प्रकार हजारों रुपये के खर्च से अतिक्रमण हटाये गये थे.
कहने भर को रह गया अतिक्रमण मुक्त अभियान
– स्टेशन चौक से लेकर लोहिया पुल के नीचे तक फिर सज गयी हैं दुकानें-पहले इक्का-दुक्का, फिर एक लाइन और अब मुख्य सड़क तक फुटपाथी दुकानदारों की फैली दुकानफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरस्टेशन चौक से लोहिया पुल के नीचे तक नगर निगम को अतिक्रमण हटाये अभी आठ दिन ही बीते कि स्थिति फिर पहलेवाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement