फोटो : मनोजवरीय संवाददाता भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से सोमवार को दीपनगर चौक स्थित आर्य मंदिर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रम स्वास्थ्य विज्ञान, सफाई प्रबंधन, स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता आदि से संबंधित हैं. शराब बंदी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साक्षरता, स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण, नुक्कड़ नाटक, एड्स जागरूकता, योग, प्राणायाम आदि से संबंधित कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. नगर विधायक अजीत शर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे, समाज को स्वच्छ नहीं बना सकते. महापौर दीपक भुवानियां ने भी अपने विचार व्यक्त किये. प्रधानाचार्य डॉ केडी प्रभात ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया. एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. मंच संचालन कमल शिवकांत हरि ने किया. इस मौके कार्यक्रम समन्वयक डॉ जयप्रकाश नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बलबीर कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रो मनोज कुमार, डॉ अकील अहमद, डॉ अभय पांडेय, डॉ सीपी आजाद, वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
आर्य मंदिर में एनएसएस का विशेष शिविर
फोटो : मनोजवरीय संवाददाता भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से सोमवार को दीपनगर चौक स्थित आर्य मंदिर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रम स्वास्थ्य विज्ञान, सफाई प्रबंधन, स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता आदि से संबंधित हैं. शराब बंदी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साक्षरता, स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण, नुक्कड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement