भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के हंगामा करने वाले छात्रों ने रविवार को भी हॉस्टल खाली नहीं किया. शनिवार को ही उन्हें वार्डन डॉ अशोक भगत व डॉ रोमा यादव ने तत्काल हॉस्टल खाली करने का नोटिस दिया था.
इसमें चार छात्र व एक छात्र शामिल हैं. रविवार को भी हॉस्टल खाली नहीं करने पर वार्डन डॉ भगत ने बताया कि सोमवार तक हॉस्टल खाली नहीं करने पर इसकी जानकारी प्राचार्य को दी जायेगी और उनसे मिले दिशा-निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
वर्ष 2010 बैच के छात्रों ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में जम कर हंगामा किया था. छात्रों की डिमांड थी कि उनका परीक्षा सेंटर टीएनबी कॉलेज से बदलवाया जाये. छात्रों ने टीएनबी कॉलेज में समुचित संसाधनों की कमी की बात कही थी, लेकिन टीएनबी कॉलेज प्रशासन का कहना था कि यहां संसाधन की कोई कमी नहीं है. यही वजह है कि कॉलेज को नैक ने भी ‘ए’ ग्रेड दिया है. मेडिकल के छात्र परीक्षा के दौरान नकल करना चाहते थे, लेकिन छात्रों की मंशा सफल नहीं होने दी गयी तो, मेडिकल कॉलेज में जाकर हंगामा करने लगे. हंगामा के दौरान छात्रों ने जेएलएनएमसीएच के शिक्षक डॉ आलोक शर्मा व रवि रंजन के साथ मारपीट भी की थी एवं एनाटॉमी विभाग में जम कर तोड़-फोड़ की थी.
इस दौरान प्राचार्य डॉ एके सिंह के साथ भी बदतमीजी करने की कोशिश की गयी थी. इसी आरोप में काउंसिल ने बुधवार को हंगामा में शामिल विद्यार्थियों को चिह्न्ति करते हुए उन पर कार्रवाई की है. काउंसिल की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार शनिवार को वार्डन ने चार छात्र व एक छात्र को हॉस्टल खाली करने का नोटिस दिया था. वार्डन ने छात्र को महिला होने के नाते दो से तीन दिन का वक्त दिया है, ताकि वह अपने अभिभावक को बुला कर अपने लिए कोई व्यवस्था कर लें, लेकिन सभी छात्रों को तत्काल हॉस्टल खाली करने को कहा गया था.