भागलपुर: शहर में ट्रैफिक की सूरत बदलने वाली है. बढ़ती आबादी और सड़कों पर बढ़ते वाहनों के बोझ को देखते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने ट्रैफिक जिला को ध्यान में रख कर एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. एसएसपी ने ट्रैफिक में कई पद सृजन का भी सुझाव दिया है. प्रस्ताव के मुताबिक, भागलपुर में एक ट्रैफिक डीएसपी की अलग से प्रतिनियुक्ति का अनुरोध पुलिस मुख्यालय से किया गया है.
एक डीएसपी समेत 20 दारोगा, 20 जमादार का सुझाव. एसएसपी ने बताया कि प्रस्ताव में एक डीएसपी के अलावा 20 दारोगा, 20 जमादार, 25 हवलदार और 200 सिपाही की पोस्टिंग का सुझाव दिया गया है. फिलहाल शहर में सिर्फ एक ट्रैफिक थाना संचालित हो रहा है. इसमें एक ट्रैफिक इंचाजर्, 12 हवलदार और 30 सिपाही की कार्यरत हैं. लेकिन जिस तरह शहर में सड़कों पर वाहनों का बोझ बढ़ रहा है, रोजाना जाम की समस्या पैदा हो रही है, उसमें इतनी पुलिस नाकाफी है. इस कारण यहां 200 ट्रैफिक सिपाही की पोस्टिंग का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है.
दो फ्लाइ ओवर का भी प्रस्ताव तैयार. एसएसपी ने बताया कि ट्रैफिक और जाम की समस्या को देखते हुए सिटी एएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने शहर का भ्रमण कर ट्रैफिक, जाम आदि की समस्या के समाधान की दिशा में लगातार काम कर एक प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्ताव को भी मुख्यालय भेजा गया है. जाम की समस्या से निबटने के लिए इसमें दो फ्लाइ ओवर का भी प्रस्ताव दिया गया है.