प्रतिनिधि, सबौरठंड से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सुबह शाम कनकनी बरकरार रहेगी और कोहरा छाया रहेगा. पूर्व की भांति ही पछुआ हवा चलने से लोगों को ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ेगा. रविवार की सुबह कोहरा रहने के कारण लोगों को ठंड से परेशानी हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. धूप निकलने के कारण बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी थीं. देर शाम तक सड़कों पर वाहनों का आवागमन जारी था. डिजनीलैंड और चिल्ड्रेन पार्क में देर शाम तक चहल-पहल रही. स्कूलों व दफ्तरों में छुट्टी का दिन रहने के कारण अधिकतर अभिभावक अपने परिवार के साथ शॉपिंग व सैर सपाटे के लिए निकले. वहीं रात में मौसम का मिजाज फिर बदल गया. आसमान में बादल छा गया, जिसने बारिश की संभावना बढ़ गयी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. बारिश होने से मौसम में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि अभी मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ेगी. धान की कटनी कर चुके किसान अपने धान फसल को एकत्रित कर सुरक्षित जगह पर रख लें, अन्यथा बारिश से धान को क्षति हो सकती है.
कनकनी बरकरार, बारिश से बढ़ सकती है ठंड
प्रतिनिधि, सबौरठंड से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सुबह शाम कनकनी बरकरार रहेगी और कोहरा छाया रहेगा. पूर्व की भांति ही पछुआ हवा चलने से लोगों को ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ेगा. रविवार की सुबह कोहरा रहने के कारण लोगों को ठंड से परेशानी हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप खिलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement