शाहकंुड. सजौर थाना क्षेत्र के करहरिया गांव के किसान शालीग्राम सिंह को गोली मारने वाले हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. शुक्रवार की रात किसान को सोयी अवस्था में गोली मार दी गयी थी. घायल किसान ने अपने बयान में कहा है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. गोली मारे जाने का कारण और हमलावरों की संख्या का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल किसान का जेएलएनएमसीएच भागलपुर में इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. अंबा हाइस्कूल में चोरी के मामले का सुराग नहीं शाहकंुड. प्रखंड के मोद नारायण हाइस्कूल अंबा में गुरुवार की रात लाखों की चोरी के मामले का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले में पुलिस के हाथ तीन दिन बाद भी खाली हैं. चोरी गये सामानों में 11 कंप्यूटर सेट सहित अन्य सामान हैं. बता दें कि इसी स्कूल के समीप स्थित अंबा ठाकुरबाड़ी से लगभग साल भर पूर्व अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी थी. उस मामले का पता लगाने में भी पुलिस विफल रही है. अंबा में एक के बाद एक हुई बड़ी चोरी के मामले से ग्रामीण हतप्रभ हैं. पूर्व की चोरी की घटना में कोई प्रगति नहीं हो पाने के कारण ग्रामीणों को स्कूल में चोरी के उदभेदन की भी कम ही उम्मीद है. पेंशनर समाज की बैठकशाहकंुड. शाहकंुड पेंशनर समाज की बैठक कार्यालय में हुई. पेंशनर समाज के सचिव राजेंद्र प्रसाद राय ने जिलाधिकारी के समक्ष आज पेंशनरों के धरना में प्रखंड इकाई के पेंशनर से शामिल होने का आ ान किया गया. मौके पर मदन मोहन महतो, चुनचुन झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
किसान को गोली मारने वाले का सुराग नहीं
शाहकंुड. सजौर थाना क्षेत्र के करहरिया गांव के किसान शालीग्राम सिंह को गोली मारने वाले हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. शुक्रवार की रात किसान को सोयी अवस्था में गोली मार दी गयी थी. घायल किसान ने अपने बयान में कहा है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. गोली मारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement