21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिली धूप, ठंड से राहत नहीं

फोटो – – अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेंटीग्रेड कम, अगले दो दिनों में हो सकती है हल्की बारिशवरीय संवाददाता, भागलपुर लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. शनिवार को हल्की धूप अवश्य निकली, लेकिन धूप भी ठंड पर बेअसर रहा. हालात यह थे कि दिन भर सर्द हवाओं के कारण […]

फोटो – – अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेंटीग्रेड कम, अगले दो दिनों में हो सकती है हल्की बारिशवरीय संवाददाता, भागलपुर लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. शनिवार को हल्की धूप अवश्य निकली, लेकिन धूप भी ठंड पर बेअसर रहा. हालात यह थे कि दिन भर सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले सात डिग्री सेंटीग्रेड कम 18.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना जतायी है. बारिश के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी. शनिवार सुबह को छाई हल्की धुंध के बाद अच्छी धूप निकली, लेकिन सर्द हवाओं के जोर व बादल ने सूर्य को ढंक लिया और हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गयी. ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी एलर्जी व दमा के मरीजों को हो रही है, उनकी बेचैनी बढ़ गयी है. चिकित्सकों ने भी एलर्जी व रक्तचाप के मरीजों को ठंड के दौरान सुबह-शाम घरों से बाहर निकलने व पार्क आदि जगहों पर टहलने से मना किया है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. आने वाले दिनों में तापमान में लगातार गिरावट होगी और दो-तीन दिनों के बाद एक बार फिर से गहरी धुंध छाने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें