संवाददाता,भागलपुर. बिहार जूनियर बालक व बालिका टीम की घोषणा शनिवार को बिहार वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष रामाशीष सिंह ने की. चयनित टीम 23 से 30 दिसंबर तक चंडीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल बालक व बालिका प्रतियोगिता में भाग लेगी. संगठन के इवेंट व कोचिंग सचिव नील कमल राय व अजय राय ने बताया कि चयनित टीम 21 दिसंबर को पटना के पीएनटी क्लब में शाम चार बजे रिपोर्ट करेंगे. टीम इस प्रकार है. बालक टीम – पप्पू कुमार, नितेश कुमार, किशोर व रघुवंश ( सभी खगडि़या), शुभम, अविनाश, शुभम कुमार ( सभी समस्तीपुर), कुणाल भारती (भागलपुर), आलोक (दरभंगा), मुरारी कुमार ( बेगूसराय), रोशन कुमार ( नालंदा), टप्पू कुमार ( कैमूर). अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में नितिन कुमार ( दरभंगा), यश कुमार सिंह ( सारण), मो इरफान (नालंदा).बालिका टीम – अनन्या, चंदा कुमारी, आरती कुमारी, रोमा कुमारी (भागलपुर), प्रिया, सुप्रिया, स्वीटी, चित्रा, विनीता, कल्पना झा ( बेगूसराय), रिया कुमारी (जमालपुर), ब्यूटी कुमारी ( कैमूर) , स्वाती कुमारी ( मुंगेर). अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में श्वेता कुमारी ( बेगूसराय), आरती कुमारी द्वितीय ( भागलपुर), प्रेमा कुमारी (कैमूर).
जूनियर बिहार वॉलीबॉल टीम घोषित
संवाददाता,भागलपुर. बिहार जूनियर बालक व बालिका टीम की घोषणा शनिवार को बिहार वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष रामाशीष सिंह ने की. चयनित टीम 23 से 30 दिसंबर तक चंडीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल बालक व बालिका प्रतियोगिता में भाग लेगी. संगठन के इवेंट व कोचिंग सचिव नील कमल राय व अजय राय ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement