संवाददाता, भागलपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने नौ हवलदार और सात सिपाही ट्रैफिक विभाग में प्रतिनियुक्ति किया है. ट्रैफिक में पहले ही बल की कमी थी. विभाग में सिपाही का कुल 30 पद स्वीकृत है, लेकिन कार्यरत मात्र 23 थे. जबकि हवलदार के स्वीकृत 12 पद के विरुद्ध मात्र तीन कार्यरत थे. लेकिन अब इस कमी को भर दिया गया है. सात सिपाही में तीन पुरुष, जबकि चार महिला है. और अधिक बल की प्रतिनियुक्ति का प्रस्तावशहर में जाम, सड़कों पर वाहनों के बढ़ते बोझ को देखते हुए यहां और भी अधिक बल को ट्रैफिक विभाग में प्रतिनियुक्ति करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. पटना की तर्ज पर भागलपुर में करीब 300 बल ट्रैफिक में तैनात करने की योजना है. हालांकि अभी इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. ट्रैफिक जिला घोषित है भागलपुर भागलपुर को राज्य सरकार ने ट्रैफिक जिला घोषित किया है. यहां बाजाप्ता ट्रैफिक थाना संचालित हो रहा है. ट्रैफिक थाने का स्ट्रेंथ दो इंस्पेक्टर, छह दारोगा, दस एएसआइ का है, लेकिन अब तक यहां स्ट्रेंथ के अनुसार पुलिस अफसरों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है.
नौ हवलदार और सात सिपाही ट्रैफिक में प्रतिनियुक्ति
संवाददाता, भागलपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने नौ हवलदार और सात सिपाही ट्रैफिक विभाग में प्रतिनियुक्ति किया है. ट्रैफिक में पहले ही बल की कमी थी. विभाग में सिपाही का कुल 30 पद स्वीकृत है, लेकिन कार्यरत मात्र 23 थे. जबकि हवलदार के स्वीकृत 12 पद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement