20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ शैलेश बने आइएमए अध्यक्ष व डॉ प्रतिभा सचिव

तसवीर सुरेंद्र के फोल्डर में डॉ प्रतिभा सिंह . निर्वाचन पदाधिकारी डॉ संदीप लाल- निर्वाचन पदाधिकारी ने 2015 सत्र के लिए दोनों पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की वरीय संवाददाता भागलपुर : 2015 सत्र के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर डॉ शैलेश चंद्र झा एवं सचिव डॉ प्रतिभा सिंह का निर्विरोध चुने […]

तसवीर सुरेंद्र के फोल्डर में डॉ प्रतिभा सिंह . निर्वाचन पदाधिकारी डॉ संदीप लाल- निर्वाचन पदाधिकारी ने 2015 सत्र के लिए दोनों पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की वरीय संवाददाता भागलपुर : 2015 सत्र के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर डॉ शैलेश चंद्र झा एवं सचिव डॉ प्रतिभा सिंह का निर्विरोध चुने गये हैं. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ संदीप लाल ने बताया कि शुक्रवार को चुनाव प्रक्रिया की अंतिम तिथि थी. इस दौरान दोनों के आवेदनों की जांच की गयी. उसे वैध पाते हुए निर्वाचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पदाधिकारियों के नामों की विधिवत घोषणा जनवरी 2015 के प्रथम सप्ताह में आयोजित आम सभा में डॉ डीपी सिंह करेंगे. निर्वाचन का कार्य देख रहे डॉ एसपी सिंह ने बताया कि हर वर्ष चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आम सभा की जाती है. इस दौरान नये पदाधिकारियों को पुराने पदाधिकारी पदभार ग्रहण कराते हैं. हमारी ओर से दोनों नये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं हैं कि वे बेहतर तरीके से संगठन का कार्य करते रहें. वहीं डॉ शैलेश झा ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद चिकित्सकों व समाज के हित में बेहतर कार्य करने की हर संभव कोशिश की जायेगी. जानकारी के अनुसार डॉ झा 2006 से जेएलएनएमसीएच के हड्डी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने 1973 में रांची में एमबीबीएस में दाखिला लिया था एवं 1983 से सरकारी सेवा में हैं. इसके बाद 1985 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज से हड्डी में एमएस की डिग्री ली है. वह 1989 में सदर अस्पताल में कार्यरत थे. 1997 से 1998 तक आइएमए सचिव पद पर भी रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें