भागलपुर: खलीफाबाग स्थित सारो साहून राजकीय मध्य विद्यालय में गुरुवार को दीवार गिरने से सात बच्चे जख्मी हो गये. घायल छात्र-छात्राएं कक्षा तीन व चार के हैं. बच्चों के पैर, सिर, पीठ व चेहरा पर गंभीर चोट लगी है. घटना में घायल छात्र पम्मी कुमारी के सिर में गंभीर चोट आयी है. उसका सिटी स्कैन कराया गया है.
कुछ छात्रों का जख्म गहरा होने के कारण उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मामूली जख्मी बच्चों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. घटना की सूचना पाकर बीआरसी में ट्रेनिंग कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक ट्रेनिंग बीच में छोड़ विद्यालय पहुंचे और जख्मी बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया. सदर अस्पताल में स्थानीय विधायक अजीत शर्मा, मेयर दीपक भुवानिया और डीपीओ नसीम अहमद ने घायल बच्चों का हालचाल लिया. इधर घटना से आक्रोशित अभिभावकों और बच्चों ने शुक्रवार को विद्यालय बंद कराने की बात कही है.
कैसे हुई घटना
बच्चों ने बताया कि विद्यालय में टिफिन का समय था. सभी बच्चे विद्यालय में खेल रहे थे. इसी दौरान कक्षा तीन व चार के छात्र विद्यालय के शौचालय के ऊपर बनी दीवार पकड़ कर खेल रहे थे. तभी दीवार टूट कर गिर गयी. इस कारण साथ छात्र-छात्रएं टूटी दीवार के साथ स्कूल से लगे मकान के एस्बेस्टस की छत पर गिरते हुए जमीन पर गिर गये. यह पांच इंच की दीवार चार माह पूर्व ही बनी थी.
जख्मी बच्चों का नाम व पता
नाम कक्षा घर
किमी रानी (9) तीन बूढ़ानाथ मोहल्ला
स्वीटी कुमारी (8) तीन खलीफाबाग
सपना कुमारी (9) तीन खरमनचक
आशीष कुमार (9) तीन खरमनचक
आलोक कुमार (9) तीन खरमनचक
पम्मी कुमारी ( 10) चार खलीफाबाग
महक कुमारी (9) तीन बूढ़ानाथ मोहल्ला
रेलिंग गिरने के मामले की जांच का निर्देश सदर अनुमंडलाधिकारी को दिया गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. बच्चे का जीवन व उनकी सुरक्षा प्राथमिकता है. जिले के अन्य स्कूल भवनों की स्थिति की जांच होगी. डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, डीएम