20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू में बनेगा स्पोर्ट्स होस्टल

-विवि के खेल फंड से होगा निर्माण, 56 लाख की आयेगी लागत-खिलाडि़यों को ठहरने में नहीं होगी कठिनाई, शीघ्र शुरू होगा निर्माण-बिल्डिंग कमेटी व स्पोर्ट्स काउंसिल ने निर्माण का प्रस्ताव किया पारितवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्टेडियम में स्पोर्ट्स होस्टल का निर्माण होगा. विश्वविद्यालय में होनेवाले खेलों में भाग लेनेवाले खिलाड़ी इस होस्टल में […]

-विवि के खेल फंड से होगा निर्माण, 56 लाख की आयेगी लागत-खिलाडि़यों को ठहरने में नहीं होगी कठिनाई, शीघ्र शुरू होगा निर्माण-बिल्डिंग कमेटी व स्पोर्ट्स काउंसिल ने निर्माण का प्रस्ताव किया पारितवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्टेडियम में स्पोर्ट्स होस्टल का निर्माण होगा. विश्वविद्यालय में होनेवाले खेलों में भाग लेनेवाले खिलाड़ी इस होस्टल में ठहर पायेंगे. होस्टल का निर्माण विश्वविद्यालय के खेल फंड से होगा, इसमें 56 लाख की लागत आयेगी. होस्टल निर्माण का प्रस्ताव पूर्व में बिल्डिंग कमेटी ने पारित कर दिया था. गुरुवार को हुई स्पोर्ट्स काउंसिल की बैठक में भी इसे पारित कर दिया. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि कॉलेजों से स्पोर्ट्स फंड का करेंट स्टेटस मांगा जाये. इस बार एआइयू (ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी) को इंटर यूनिवर्सिटी इस्ट जोन टूर्नामेंट में चार खेलों के आयोजन के लिए प्रस्ताव भेजा जाये. प्रस्ताव में वॉलीबॉल (पुरुष), चेस, खोखो व बैडमिंटन शामिल हैं. पिछले वर्ष दो खेल एआइयू से मिला था. प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि कुलपति प्रो दुबे के आने के बाद स्पोर्ट्स गतिविधि को काफी बढ़ावा मिला है. उन्होंने बताया कि अब तक खिलाड़ी होस्टल या धर्मशालाओं में ठहरते रहे हैं, लेकिन होस्टल निर्माण होने के बाद यह समस्या दूर हो जायेगी. मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, एफओ, डीओ डॉ इकबाल अहमद, प्रो एसपी राय, प्रो केष्कर ठाकुर, प्रो मणिनाथ चौधरी, प्रो टीके घोष, डॉ सदानंद झा, विवि अभियंता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें