– पानी नहीं मिलने से बरहपुरा के लोग परेशान- लोगों ने नगर निगम को कई बार दिया आवेदन संवाददाता,भागलपुर बरहपुरा स्थित बोरिंग का मोटर जले लगभग एक माह बीत चुका है. मोटर की अबतक मरम्मत नहीं हो पायी है. पानी के लिए यहां के लोग परेशान हैं. बरहपुरा के लोगों ने नगर निगम प्रशासन को कई बार आवेदन दिया, बावजूद बोरिंग का मोटरठीक नहीं हो पाया है. मोहल्ले के मो फारूक आजम, सादिक हुसैन, अशफाक मेहंदी, मिन्हाज आलम व शमीम मल्लिक ने बताया कि बरहपुरा की आबादी लगभग 15 हजार है. यहां के लोग पानी का टैक्स नगर निगम को देते हैं, लेकिन पानी नहीं मिलता है. 17 लाख रुपये की लागत से नया बोरिंग लगा. अभी साल भी नहीं हुआ एक दर्जन से अधिक बार बोरिंग का मोटर जल चुका है.मरम्मत के नाम पर महीनों लग जाता है. वर्तमान में भी एक माह बीत चुका है और मोटर की मरम्मत नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नये बोरिंग के दौरान जल पर्षद के अधिकारी व स्थानीय पार्षद ने पैसे का हेरफेर किया है. यहां कम लोड का मोटर लगा दिया है. पार्षद मो मेराज ने बताया कि मोटर मरम्मत के लिए जल पर्षद के कर्मचारी ले गये हैं. एक माह बीतने वाला है, मोटर की मरम्मत नहीं हो पायी है. इसके लिए नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार है.मोटर मरम्मत को लेकर नगर आयुक्त से बात करेंगे. बरहपुरा के लोगों को जल्द पानी मिले, इसका हर संभव प्रयास किया जायेगा.दीपक भुवानिया, मेयर
BREAKING NEWS
एक माह बाद भी बोरिंग नहीं हुआ चालू
– पानी नहीं मिलने से बरहपुरा के लोग परेशान- लोगों ने नगर निगम को कई बार दिया आवेदन संवाददाता,भागलपुर बरहपुरा स्थित बोरिंग का मोटर जले लगभग एक माह बीत चुका है. मोटर की अबतक मरम्मत नहीं हो पायी है. पानी के लिए यहां के लोग परेशान हैं. बरहपुरा के लोगों ने नगर निगम प्रशासन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement