भागलपुर: पुलिस ऑफिस में बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी विवेक कुमार ने टास्क पूरा नहीं करने वाले थानेदारों की जम कर क्लास लगायी. एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों को निर्देश दिया था कि रिपोर्टिग से ढ़ाई गुणा ज्यादा केसों का डिस्पोजल हर हाल में हो.
जिले के 37 थाने में 16 थानेदारों ने पौने दो से सवा दो गुणा के बीच केसों का डिस्पोजल कर लिया था. कुछ थानेदारों ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया था. 21 थानेदार टास्क पूरा नहीं कर पाये. इन थानेदारों को बैठक में एसएसपी ने फटकार लगायी. केस डिस्पोजल में बेहतर करने वाले 16 थानेदारों को एसएसपी ने जीएस मार्क व कैश रिवार्ड देने की घोषणा की. केस डिस्पोजल में फिसड्डी 21 थानेदारों को निदंन की सजा मिली. एसएसपी ने कहा कि काम में फिसड्डी थानेदारों के खिलाफ डीआइजी को भी लिखा जायेगा. इन थानेदारों को एसएसपी ने चेतावनी दी है कि जल्द निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें.
394 केस दर्ज, 620 का निष्पादन : नवंबर में जिले के 37 थानों में कुल 394 केस दर्ज हुए. उक्त सभी थानों में 620 लंबित केसों का निष्पादन हुआ. एसएसपी ने कहा कि केस निष्पादन की दिशा में गत माह बेहतर काम हुआ है. आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा. एसएसपी ने बताया कि सभी एसडीपीओ को पत्र लिख कर फिसड्डी थानेदारों के कार्य-कलापों की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. 25 जून को जब एसएसपी विवेक कुमार ने भागलपुर जिले में योगदान दिया था, उस समय लंबित केसों की संख्या 2500 से अधिक थी. वर्तमान में यह संख्या घट कर 1970 हो गयी है. पिछले छह माह से लंबित केसों का लगातार निष्पादन हो रहा है. एसएसपी ने विशेष अभियान चला कर लंबित केसों के निष्पादन का निर्देश दिया है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.