भागलपुर: संयुक्त भवन स्थित सूचना विभाग कार्यालय में पर्यटन सूचना केंद्र महज नाम का चल रहा है. एक वर्ष पहले कमिश्नर मो मिन्हाज आलम ने पर्यटन सूचना केंद्र का निरीक्षण किया था.
यहां की स्थिति देख कर आवश्यक सुधार के लिए पत्र लिखा था. लेकिन अभी भी विभाग की स्थिति जस की तस बनी हुई है.
भागलपुर में 2005 में पर्यटन सूचना केंद्र संयुक्त भवन स्थित सूचना विभाग कार्यालय में ही एक कोने में बनाया गया था. लेकिन अभी यह मृतप्राय स्थिति में ही है.