– वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने दी नयी स्कीम की जानकारी – फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर परिवार के भविष्य को सुखद बनाने व बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए एकमुश्त राशि दिलाने के लिए एलआइसी ने नयी स्कीम पॉलिसी लांच की है, जिसका नाम सीमित अवधि बंदोबस्ती योजना है. बुधवार को एलआइसी भागलपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अश्विनी कुमार झा ने इस नयी योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना की लांचिंग नौ दिसंबर को हो गयी है. यह पॉलिसी 18 साल से लेकर 62 साल तक के लोगों के लिए है. श्री झा ने कहा कि पॉलिसी की यह विशेषता है कि पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम देने की अवधि मात्र आठ साल से लेकर नौ साल है. उन्होंने बताया कि बीमा सुरक्षा अवधि अर्थात पॉलिसी अवधि 12, 13 और 21 साल तक बीमा धारक की इच्छा पर निर्भर करता है. मंडल प्रबंधक श्री झा ने बताया कि पॉलिसी के बाद अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाये तो ऐसी स्थिति में बीमा धन के साथ बोनस का भी भुगतान किया जायेगा. इस योजना में तीन लाख की पॉलिसी लेनी होगी. हर साल किश्त के अनुसार भुगतान किया जायेगा. बीमा धन वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना या मूल बीमा धन का 125 प्रतिशत जो भी अधिक हो देय होगा. पॉलिसी के अंतर्गत परिपवक्ता पर मूल बीमा धन के साथ बोनस और फाइनल एडीशनल बोनस का भुगतान किया जायेगा. इस पॉलिसी के साथ दुर्घटना बीमा, अपंगता हित लाभ और एलआइसी का न्यू टर्म इंश्योरेंस का राइडर मौजूद हैं. उन्होंने बताया इस योजना में आयकर की धारा 80 सी के तहत छूट मिलेगी. आयकर की धारा 10 (10डी) के तहत परिपवक्ता पर मिलने वाली राशि आयकर से मुक्त होगी. मौके पर प्रबंधक (विक्रय) संजीव कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सीमित अवधि बंदोबस्ती योजना को एलआइसी ने किया लांच
– वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने दी नयी स्कीम की जानकारी – फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर परिवार के भविष्य को सुखद बनाने व बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए एकमुश्त राशि दिलाने के लिए एलआइसी ने नयी स्कीम पॉलिसी लांच की है, जिसका नाम सीमित अवधि बंदोबस्ती योजना है. बुधवार को एलआइसी भागलपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement