फोटो – सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल चोंग्थू ने बुधवार को प्रमंडल के सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा आधा-अधूरा प्रतिवेदन लाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने अगली बैठक में पूर्ण प्रतिवेदन लाने का निर्देश दिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने सांसद निधि योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नलकूप ऑपरेटर नहीं रहने के कारण समय पर फसलों में सिंचाई नहीं हो पाती है. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक योजना) के तहत चापाकल लगाने के लिए निविदा निकाली जा रही है. पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में सांसद द्वारा 228 कार्य की अनुशंसा प्राप्त हुई है. इनमें भागलपुर में कुछ पर कार्य शुरू कराया गया है, लेकिन बांका जिला में फिलहाल कार्य शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि राज्यसभा कोटा से आवंटन तो प्राप्त हो चुका है, लेकिन योजना की स्वीकृति अब तक अप्राप्त है. इसके अलावा मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत 24 योजनाएं फिलहाल लंबित हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने इन योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश देते हुए विकास योजनाओं में गति लाने को कहा. बैठक में विभिन्न विभागों के अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.
अधूरा प्रतिवेदन लाने पर प्रमंडलीय आयुक्त ने जतायी नाराजगी
फोटो – सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल चोंग्थू ने बुधवार को प्रमंडल के सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा आधा-अधूरा प्रतिवेदन लाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने अगली बैठक में पूर्ण प्रतिवेदन लाने का निर्देश दिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement